अजय कंडेवार,वणी:- वणी परिसर में एक बडी सड़क के किनारे कोयले के डस्ट का अवैध कारोबार एक बार फिर धड़ल्ले से पनपने लगा है। प्रशासन की नाक के नीचे काले हीरे की चोरी का कारोबार माफियाओं व प्रशासन की सांठगांठ के बाद एक बार पुनः पैर पसारना शुरू कर दिया है। काले हीरे बेचने के नाम पर कोयला माफियाओं द्वारा कोयले के डस्ट मिक्सिंग का कारोबार किया जा रहा है। एक बडी सड़क के किनारे में बने इन माफियाओं के डंपिंग यार्ड में रोक कर ट्रक चालक की मिलीभगत से काले हीरे के नाम से कोयले को उतार लिया जाता है। कोयला उतारने के बाद एक के क्षेत्र में एक प्लॉट से आने वाले कोयले के फेंके हुए डस्ट को बराबर की मात्रा में इसमें मिलाकर व पानी डाल कर बगल के आगे पीछे स्थित धर्मकांटे पर उसका वजन कराकर उसे निर्धारित गंतव्यों की ओर भिजवा दे रहे हैं। जिसकी भनक कोयला मंगाने वाले व्यवसाइयों को भी नहीं होती है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध कोयला व्यापार की शुरुआत प्रशासन की मिली भगत से किया जाने लगा हैं I
कोयला माफियाओं के इस काले हीरे के कारोबार को अभियान चलाकर बंद करने के हेतू “विदर्भ न्यूज “पुरी तरह से तैयार है… आने वाले भाग 2 में मिलावट खोरो के बारे में प्रशासन के साथ मिलकर कैसे कारोबार चल रहा है उसका खुलासा किया जायेगा….