•’मेघा इंडेन’ गैस एजेंसी ने किया वितरण.
अजय कंडेवार,वणी:-“स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के नारे के साथ केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना “प्रधानमंत्री उज्वला योजना” की शुरूआत की गयी ! यह योजना एक धुँआरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है ! मेघा इंडेन गैस एजेंसी द्वारा उज्वला योजना को जिसमें एजेंसी के प्रोपराइटर श्वेता जैन, हितेश मेहता एवं डिविजनल L.P.G सेल्स हेड नागपूर इंडेन कार्यालय बी.के.पाथी ,चंद्रपूर सेल्स एरिया राजेंद्र मार्की एवंम गाव के मुखिया द्वारा 21 महिलाओं को निःशुल्क गैस का वितरण ता.31 ऑक्टों, सोमवार को किया गया । Megha Indane’ gas agency distributed.
इस मौके पर सेल्स हेड ने बताया कि, ऐसे में धुआं से बचाने के लिए गरीब परिवार की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं को गैस के उपयोग एवं सुरक्षा से संबंधित उपाय भी बताए गए।
प्रोपराइटर श्वेता जैन ने कहा , “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ वणी शहर और ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को उठाना चाहिए। इसके लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वह मेघा इंडेन कार्यालय से की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिये कार्यालय मो.नंबर 9096786755 पर संपर्क करें।” , एजेंसी के मालिक. -श्वेता जैन (मेघा इंडेन गैस एजेंसी)”
टिप :- नियम एवं शर्ती लागू रहेगी..
इसी के तहत केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना अंतर्गत वणी राजूर एव ग्रामीण स्थित मेघा इंडेन गैस एजेंसी द्वारा लाभुकों के बीच निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया गया। बताया गया इन सब लाभुकों को पहली बार गैस मिला है। उन्हे गैस के बारे में भी जानकारी दी गई।इस मौके पर डिविजनल L.P.G सेल्स हेड नागपूर इंडेन कार्यालय बी.के. पाथी , चंद्रपूर सेल्स एरिया राजेंद्र मार्की एवंम गाव के मुखिया ,प्रोपराइटर श्वेता जैन मेघा इंडेन ,प्रोपराइटर हितेश मेहता,सुवर्णा काळे,संदीप चव्हाण स्वप्नील गोहने, गणेश खिरटकर,मयूर मोहुरले, अविनाश सोनुले, समस्त कर्मचारी , डिवेलरी स्टाफ एव समस्त महिला लाभूक उपस्थित थे l